Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWसत्य वचन और अटूट वादो के साथ सपा ने जारी किया चुनावी...

सत्य वचन और अटूट वादो के साथ सपा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अपनी पार्टी के वचन पत्र और बाइस के 22 संकल्प को जारी किया। अखिलेश यादव ने इसमें वर्ष 2027 तक के अपनी पार्टी के लक्ष्य को शामिल किया है।उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर पांच दिन में घोषणा पत्र लागू करेंगे। प्रदेश में सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। हर जिले में समाजवादी कैंटीन सेवा शुरू की जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने पहले काम करके दिखाया है। हमारा सत्य वचन और अटूट वादा है। जो वादा कर रहे हैं पूरा करके दिखाएंगे।अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार बनने पर हर जिले में मॉडल स्कूल बनाएंगे। लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे। इसके साथ ही 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन करेंगे। हमने पांच वर्ष में एक करोड़ नौकरियों का वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। राज्य शिक्षा कोष बनाकर पढ़ाई के लिए लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश को 2027 तक शत प्रतिशत साक्षर और एक करोड़ नौकरी देने वाला बनाने की घोषणा की है|

अखिलेश यादव ने जारी किया घोषणा पत्र,अनोखे वादे: लड़कियों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा,साल में दो सिलेंडर मुफ्त,समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू होगी,समाजवादी कैंटीन में 10 रुपए थाली,कारीगरों और बुनकरों को 18,000 महीना,मारे गए किसानो के परिवार को 25 लाख,विश्वविद्यालय की संख्या दोगुनी होगी,ऑटोवालो को हर महीने 2 लीटर मुफ्त पेट्रोल,दोपहिया वाहनों को हर महीने 1 लीटर मुफ्त पेट्रोल,सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण,गांवों में देंगे शुद्ध पेय जल,गन्ना किसानों का 15 दिनों में भुगतान,पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी,सभी फसलों को एमएसपी देंगे,सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments