Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजाति के आधार पर वे वोट लें तो विकास भी करें

जाति के आधार पर वे वोट लें तो विकास भी करें

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सोमवार को भोजपुर से सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी के चुनाव कार्यालय का हबन पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में दिग्गज सपाईयों का जमाबडा रहा|
पूर्व सांसद मुन्नू बाबू नें फीता काटकर अरशद के चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया| उन्होंने कहा साइकिल की रफ्तार लगातार बढ़ रही है| गाँव-गाँव लोग साइकिल चलाना चाह रहे है| उन्होनें कहा की 1952 से राजनीति चली कम या जादा हुई लेकिन जाति के आधार पर ही चली है| उन्होंने कहा कि यदि जाति के नाम पर वे वोट ले रहें है तो जाति के नाम पर विकास भी करें| उन्होंने कहा की लगभग साढ़े तिहत्तर लाख रूपये इटावा-बरेली हाई-वे के लिए आया लेकिन इतने पैसे में केबल गिद्दी ही पड़ी| किसान-व्यापारी सभी परेशान है| पेट्रोल-डीजल के नाम कहा हैं| शान्ति व्यवस्था के नाम पर इससे जादा बालिकाओं के साथ व्यविचार हो रहा है|  पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, जिला महासचिव मंदीप यादव, , विजय यादव, डॉ० अनार सिंह यादव, सुबोध यादव, राशिद जमाल सिद्दीकी, कुलदीप पाल, अमित यादव, बंटी यादव, प्रधान मोनू राठौर, पूर्व चेयरमैंन अशोक यादव, हरीश यादव आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments