फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सदर में कोई भी प्रत्याशी ना होनें पर टीम नोटा का गठन किया गया| जिसमें सभी को नसीहत दी गयी की मतदान जरुर करें यदि प्रत्याशी पसंद नही है तो भी नोटा का बटन दबाएं|
शहर के कादरी गेट स्थित हिन्दू महासभा नेता राजेश मिश्रा के प्रतिष्ठान में आयोजित हुई बैठक में नगर में कई महत्वपूर्ण लोग पंहुचे| जिसमे सदर के भाजपा प्रत्याशी के भी कई पुराने समर्थक शामिल दिखे| इस दौरान अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने कहा कि विधान सभा सदर से कोई भी प्रत्याशी राजनैतिक व सामाजिक नजर से खरा नही उतर रहा है| लिहाजा इसके लिए टीम नोटा का गठन किया गया है| सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत्त अधिकार का आगामी 20 फरवरी को नोटा का बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें| सभी नें एक स्वर में कहा कि उनका किसी व्यक्ति विशेष से कोई विरोध नही है| वर्तमान में सदर में कोई भी प्रत्याशी टीम नोटा की कसौटी पर खरा नही उतर रहा है| इस दौरान शुभम तिवारी टीम नोटा के मीडिया प्रभारी, कार्यालय प्रभारी राजेश मिश्रा, सोनू दीक्षित की प्रचार मंत्री, रविनाथ मिश्रा को आईटी सेल प्रभारी, सोनू दीक्षित को प्रचार मंत्री बनाया गया| इस दौरान प्रकृति देव पाण्डेय ‘ठाकुरी’, क्रांति पाण्डेय, विमल यादव, बृजेश राजपूत, किशन मिश्रा, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, रोहित राठौर, प्रदीप सिंह, लव कुमार, शहनाज आदि रहे|