Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रक-कार भिंडत में माँ-बेटी समेत पांच घायल

ट्रक-कार भिंडत में माँ-बेटी समेत पांच घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाइक को ओबर टेक करनें के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिडंत हो गयी| जिसमे सबार माँ-बेटी समेत पांच लोग घायल हो गये| घायलों को पुलिस ने लोहिया अस्पताल भिजवाया| हालत बिगड़ने पर महिला को कानपुर के लिए रिफर किया गया|
दिल्ली के इंद्रापुरी निवासी मुहीद की पत्नी खुशनुमा, अपनी बेटी जोया बेटे सोहेल व जाकिर के साथ अपने परिचित मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खैराती खां में अपने आपने मायके कार से आ रही थी| कार उनके परिचित दिल्ली निवासी नदीम चला रहे थे| नगला गुलाल के निकट नदीम नें बाइक सबार को ओबर टेक करनें का प्रयास किया तो उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड गयी| चीखपुकार की आबाज सुन आस-पास खेतों में काम कर रहे रहागिरों नें मौके पर पंहुचकर पुलिस को सूचना दी और कार में सबार पांचो घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा| लोहिया अस्पताल में खुशनुमा की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक नें उसे रिफर कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments