Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर-कार की भिंडत, बड़ा हादसा टला

ट्रैक्टर-कार की भिंडत, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गयी| भागने के चक्कर में चालक नें रफ्तार बढ़ाई तो ट्रैक्टर ओबर टेक करते समय ट्रक में जा घुसा| हादसे में चालक की जान बच गयी| दुर्घटना से घंटो लम्बा जाम लगा रहा|
थाना क्षेत्र के गाँव माखन नगला निवासी अपने चालक कमलेश्वर यादव के साथ ट्रैक्टर पर गन्ना लोड़कर रूपापुर गन्ना मिल जा रहे थे| तभी गाँव तौफीक की मढैया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गाँव गुनायापुर निवासी चन्द्रेश राजपूत की कार से टकरा गया| टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी| कार में सबार सभी लोग बाल-बाल बच गये| ट्रैक्टर चालक नें भगानें की कोशिश की तो ओबर टेक करनें के प्रयास में ट्रक के पीछे से घुस गया| जिससे घंटो तीन किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा| पुलिस पंहुचने पर घंटो बाद यातायात व्यवस्था दुरस्त हो सकी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments