बसंत पंचमी पर पतंगों से सजे बाजार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हर साल की भांति इस बार भी बसंत पंचमी के त्योहार के लिए शहर के बाजार पतंगो से सजे रहे| पतंगों की दुकानों सजी देखने को मिल रही हैं।  क्योंकि शहर में बसंत पंचमी को पतंगबाजी का पुराना शौक रखते है | बाजार में पतंगबाजी के शौकीन खरीदारी के लिए दूर-दूर से पंहुचे |
बाजार में इन दिनों मोटू पतलू और डोरे मोन के साथ अन्य कार्टून वाली पतंगे धूम मचा रहीं है|  पन्नी वाली कार्टून पतंगों को लोग खूब पसंद कर रहे है। शुक्रवार को बाजार में पतंगों की जमकर खरीददारी की गयी| इस बाद पतंग 2 रूपये से लेकर 30 रूपये तक, गिट्टी 120 से 130, सद्दल 2 रूपये से लेकर 300 रूपये तक बिक्री हो रही है|
बाजार में बिक्री हो रहा प्रतिबंधित मंजा 
तमाम चेतावनी के बाद में बाजार में प्रतिबंधित मंझा की बिक्री हो रही है| लिहाजा बाजार में कुछ दुकानों पर प्रतिबंधित दिल्ली का मंझा बिक्री हो रहा है| लेकिन किसी की नजर इस तरफ नही है| शहर कोतवाली के निकट ही कई दुकानों पर प्रतिबंधित मंझा नजर आया|
पारंपरिक से लेकर आधुनिक परिधानों तक, सभी दिख रहे पीले: बाजार में बसंत पंचमी के लिए खास तैयारी की गई है। पीली थीम पर सजे बाजार में साड़ी से लेकर सूट, टॉप, वेस्टर्न ड्रेस सभी पीले कलर की उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें पीले कलर के विभिन्ना शेड्स मिल रहे हैं। बसंत पंचमी में जिस तरह धरती पीले फूलों की चादर से सज जाती है। ठीक उसी तरह लोग भी इस दिन पीले रंग के कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं। खास बात यह है कि इस दिन मौसम में भी बदलाव होता है। जिसके कारण बाजार में उपलब्ध कराए जा रहे परिधानों में अब फेब्रिक भी बदले गए है।