Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

राशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

डेस्क: आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए दैनिक राशिफल
मेष-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. घर में तनाव रहेगा. पार्टनरों से मतभेद व कहासुनी हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. बनते काम बि‍गड़ सकते हैं. चोट व दुर्घटना से बचें| नकारात्मकता बढ़ेगी|
वृष-राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य प्रभावित हो सकता है. थकान रहेगी. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी|
मिथुन-रोजगार में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. नए काम मिल सकते हैं. बाहर जाने का मन बनेगा. प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी. जल्दबाजी न करें. नई योजना बनेगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है|
कर्क-जीवनसाथी से असहयोग मिलेगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. लेन-देन में जल्दबाजी व लापरवाही न करें. धनहानि हो सकती है. विवाद से बचें. झंझटों से दूर रहें. आय में निश्चितता रहेगी| फालतू खर्च होगा|  स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा|
सिंह-घर-बाहर जीवन सुखमय रहेगा. रुका हुआ धन मिलने के योग हैं, प्रयास करते रहें. यात्रा लाभदायक रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. रोजगार में वृद्धि होगी. आय बढ़ेगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. भाइयों का सहयोग प्रसन्नता में वृद्धि करेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें|
कन्या-भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. बेरोजगारी दूर होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. निवेश शुभ रहेगा. भाग्य की अनुकूलता रहेगी. प्रमाद न करें. उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे. कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी|
तुला-व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नए मित्र बनेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. आय में निश्चितता रहेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा. अच्छे समाचार मिलेंगे. अतिथियों का आगमन होगा. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. किसी बड़े काम को करने का मन बनेगा. जल्दबाजी न करें|
वृश्चिक-निवेश शुभ रहेगा. मेहनत का फल प्राप्त होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी. श‍त्रुओं से सावधानी आवश्यक है|
धनु-रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. कारोबारी व्यस्तता रहेगी. कोई आनंददायक यात्रा का आयोजन हो सकता है. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. घर-परिवार की चिंता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा| प्रमोद न करें|
मकर-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा. आय बनी रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें. मेहनत अधिक होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. शोक समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें|
कुंभ-प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. सभी कार्य समय पर होंगे. निवेश शुभ रहेगा. आय में वृद्धि होगी. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी| कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी| व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा|
मीन-स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी. कोई बड़ा सौदा हो सकता है. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. कारोबार में वृद्धि होगी. घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें| प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. थकान व कमजोरी रहेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments