फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भोजपुर विधान सभा से सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी नें पाल समाज के साथ मिठास बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया है| लिहाजा गुरुवार को उन्होंने पूरी दमखम के साथ साइकिल में हवा भरी|
पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अरशद जमाल पर सपा सुप्रीमों नें टिकट देकर अपना भरोसा जताया है| उनके साथ ही उनके भाई पूर्व व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी व पिता जमालुद्दीन भी चुनाव में पूरी दमदारी से उतर गये है| गुरूवार को सपा प्रत्याशी नें पाल समाज के लोगों के साथ चुनाव प्रचार किया| सपा प्रत्याशी नें कहा की वह सुख-दुःख में हर समय उनके साथ खड़े है| पूरे दिन उन्होंने पाल समाज के साथ विधान सभा में साइकिल का प्रचार किया|