Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्जी दस्तावेज से जमानत करानें में एफआईआर

फर्जी दस्तावेज से जमानत करानें में एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्ताबेज तैयार कर आरोपी की जमानत लेनें के मामले में न्यायालय के आदेश पर गुरुवार रात मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
थाना राजेपुर क्षेत्र के गाँव बक्सपुर निवासी संजय सिंह नें याचिका दायर करके कहा कि 2 दिसंबर को पुलिस उनके घर गयी और उनसे पूंछा की ओम प्रकाश की तुमने जमानत करायी है| उन्होंने बताया की उन्होंने कोई जमानत करायी है और ना ओम ओप्रकाश के नाम का कोई व्यक्ति उनके गाँव में रहता है| इस जानकारी पर उन्होंने नें अपने अधिवक्ता की मदद से सम्बन्धित मुकदमें का अबलोकन कराया तो पता चला की किसी नें उनके नाम से किसी अन्य व्यक्ति की फोटो लगाकर जमानत ली है| पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना दारोगा अवधेश कुमार अवस्थी को सौंपी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments