Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअसलहे बनाते पुलिस नें दो को दबोचा

असलहे बनाते पुलिस नें दो को दबोचा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो): कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने कटरी क्षेत्र के गाँव सुन्दरपुर में छापा मारकर असलहे बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है| मौके से पुलिस ने बने अधबने असलहों व शास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये|
सीओ सिटी प्रदीप सिंह नें बताया कि कोतवाली पुलिस नें सर्विलांस व एसओजी टीम की मदद से गाँव सुंदरपुर से असलहे बना रहे कुलदीप यादव व कमालगंज के गाँव सबासी निवासी महेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार किया है| मौके से बने-अधबने असलहों के अलावा कारतूस व असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments