Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार से कुचलकर पल्लेदार की मौत

कार से कुचलकर पल्लेदार की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बाइक से अपने बहनोई को लेनें जा रहे पल्लेदार की कार की टक्कर से मौत हो गयी| चालक कार सहित फरार हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैसेपुर निवासी 42 वर्षीय विमलेश पुत्र भारत राजपूत अपने बहनोई शिवपाल सिंह को कस्बे से बाइक द्वारा लेनें जा रहा था| तभी ग्राम रैसेपुर मोड़ पर सामने से आ रही कार नें बाइक सबार के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कार का पहिया विमलेश के सिर से निकल गया जिससे उसकी मौके पढ़ी मौत हो गयी| सूचना पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद व दारोगा अजय कुमार मौके पर आ गये| पुलिस ने छानबीन की| चालक कार लेकर फरार हो गया| मृतक नवीगंज में पल्लेदारी करता था| वह चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था उसका विवाह भी नही हुआ था|
कोतवाल दिलीप कुमार बिंद नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments