Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला बैंक कर्मी से फोन पर अश्लीलता में तीन फंसे

महिला बैंक कर्मी से फोन पर अश्लीलता में तीन फंसे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें महिला बैंक कर्मी के साथ मोबाइल फोन पर अश्लीलता व धमकी देंने के मामले में बुधवार को तीन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
पड़ोसी जनपद हरदोई की मूल निवासी महिला बैंक कर्मी जनपद की एक बैंक में कार्यरत है| 25 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक काल आयी कि जिसमे उससे अभद्र शील बातों के आलाव अश्लील बातें की गयी और विरोध करनें पर उसे हत्या की धमकी दी गयी| महिला नें मामले की शिकायत महिला हेल्प लाइन पर की| जाँच पड़ताल के बाद सक्रिय हुई पुलिस नें फतेहगढ़ कोतवाली ले ,मोहल्ला बनखडिया निवासी रवि उसके साथी रजनेश व पंकज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments