आप के दो प्रत्याशियों सहित 20 के नामांकन खारिज

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव के लिए किये गये नामांकन पत्रों की जाँच बुधवार को की गयी| जिसमे जाँच के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के दो प्रत्याशियों के नामांकन सहित 20 के पर्चे खारिज कर दिये गये|
बुधवार शाम 3 बजे तक हुई नामांकन पत्रों की जाँच में भोजपुर विधान सभा से स्वतंत्र इंडियन लेबर पार्टी से नामांकन करनें वाली विक्रांत उर्फ रांणा सरकार की पत्नी मधुवाला, निर्दलीय अहमदपुर देवरिया जहानगंज निवासी अरविन्द कुमार, भंवर सिंह निवासी दाउदपुर नगला बाग रठौरा, निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर पाल निवासी नवादा दोयम का पर्चा खारिज किया गया|
कायमगंज विधान सभा से आजाद समाज पार्टी से विमल कुमार, भारतीय सुभाष सेना से सुदीप कुमार, भोलेपुर अम्बेडकर कालोनी निवासी अशोक कुमार, कायमगंज शरीफपुर छिछनी निवासी कर्मवीर, कायमगंज के पटवन गली राम सिंह गौतम, व् नारायण खन्नी नगला निवासी वीर सिंह का पर्चा खारिज कर दिया गया|
अमृतपुर विधान सभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राज शर्मा, वोटर्स पार्टी के दया शंकर, निर्दलीय नरेंद्र सिंह निवासी न्यामतपुर सरैया आवाजपुर, महमदपुर गढिया अमृतपुर निवासी सुमन के पर्चे खारिज कर दिये गये|  सदर सीट से भारतीय सुभाष सेनादल से अजय सिंह, निर्दलीय अम्बर खान, वोटर्स पार्टी इन्टरनेशनल वीरेंद्र कुमार आर्य, आजाद समाज पार्टी सचिन सिंह चौधरी, आम आदमी पार्टी शिवम, निर्दलीय रोहित कुमार का पर्चा निरस्त किया गया|
यह हैं नामांकन के कुल आंकड़े
कायमगंज में कुल 23 पर्चे लिए गये थे जिसमे से 13 नें नामाकंन पत्र दाखिल किये गये| जिसमे 06 नामांकन पत्र अवैध पाये गये जबकि 7 वैध मिले| अमृतपुर में कुल 28 नामांकन पत्र लिए गये जबकि 18 नें नामाकंन किया, जिसमे से 4 नामांकन अबैध पाये गये और 14 नामाकंन बैध मिले| फर्रुखाबाद में कुल 42 नामाकंन पत्र लिए गये थे जबकि 19 नें अपना नामाकंन किया 06 नामांकन अबैध पाए गये, जबकि 13 वैध नामाकंन मिले|  भोजपुर में कुल 24 लोगों नें नामांकन पत्र लिए गये थे, जिसमे से 16 नें नामांकन पत्र दाखिल किये गये| जिसमे से 04 अवैध नामांकन मिले जबकि 12 नामाकंन पत्र बैध मिले| कुल मिलाकर चारों विधान सभा क्षेत्र के लिए 117 नामांकन लिए गये जबकि 66 नामांकन दाखिल हुए 20 पर्चे खारिज हुए और अब 46 नामांकन पत्र बैध मिले|