स्वतंत्रता संग्राम की गाथा पर वंशजों ने की चर्चा

CRIME

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार में मेला रामनगरिया में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का सम्मेलन आयोजित किया गया| जिसमे क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथा से सभी को परिचित कराया गया|
मेला के साँस्कृतिक पांडाल में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे शहीद क्रांतिकारी प० रामनारायण आजाद में पौत्र बाबी दुबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| बाबी दुबे नें कहा कि आज हम खुली और आजाद हवा में सांस ले रहे है यह सब क्रांतिकारियों का ही बलिदान है| उन्होंने ही अंग्रेजो के साथ लोहा लेकर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया| उन्होंने कहा की प० रामनारायण आजाद का जिक्र 120 पन्ने की खुफिया रिपोर्ट में आज भी दर्ज है| यह फर्क की बात है| रितेश शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, कुलभूषण श्रीवास्तव आदि ने विचार रखे| कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमबंशी नें किया|