Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबालिका से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार

बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) घर में घुसकर नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के प्रयास करनें वाले आरोपी को ग्रामीणों की मदद से मौके पर पंहुची डायल 112 नें दबोच लिया और आरोपी को थाना पुलिस के हवाले कर दिया| लेकिन अपने की ढर्र पर चलने वाले पुलिस कर्मियों की लापरवाही से आरोपी पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया|
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी 10 वर्षीय बालिका अपने घर में सोई थी| तभी गाँव का ही एक युवक दबे पांव घर में घुस आया और उसे दबोच उसके कपड़े फाड़ दिये| चीख-पुकार की आबाज सुन बालिका की माँ मौके पर आयी तो आरोपी धमकी देता हुआ भाग गया| परिजनों नें तत्काल 112 पुलिस को फोन किया| जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी| ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को पुलिस नें दबोच लिया और उसे थानें ले गयी| पीड़िता के परिजन जब थाने पंहुचे तो कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों नें पीड़ित बालिका के परिजनों को यह कहकर हड़काया कि तुम लोगों नें आरोपी के साथ मारपीट कर कानून हाथ में लेनें का काम किया है| इससे डरे सहमे परिजन अपनी घटना के सम्बन्ध में तहरीर देकर वहां से वापस चले आये| मंगलवार सुबह जब पीड़िता पक्ष के गाँव के लोग पकड़े गये आरोपी के विषय में पड़ताल करनें थानें पंहुचे तो पता चला आरोपी वहां नही है| पूंछतांछ करनें पर पुलिस कर्मियों नें उन्हें संतोष जनक उत्तर नही दिया और उन्हें थानें से चलता कर दिया| सूत्रों की मानें तो घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों नें आरोपी युवक को पकड़कर धुनाई भी की थी जिससे वह चुटहिल भी हो गया था| जब 112 पुलिस उसे लेकर थानें पंहुची तो पुलिस ने उसकी चोटें देखकर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया| उसे लेकर होमगार्ड गये थे| चालाक आरोपी घने कोहरे का फायदा उठाकर खिसक लिया| होमगार्ड हाथ मलते रह गये| थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह नें बताया कि आरोपी को 112 पुलिस थानें सुपुर्दगी में दे गयी थी| सही वस्तु स्थिति की जानकारी ना होनें के कारण घायल आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया था, जहाँ से वह खिसक गया| इसके बाद पीड़ित पक्ष जब तहरीर लेकर पंहुचा तो हकीकत साफ हुई| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments