Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रेक्षक नें परखी नामांकन व मतगणना स्थल की व्यवस्था

प्रेक्षक नें परखी नामांकन व मतगणना स्थल की व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानें के लिए प्रेक्षकों नें डेरा डाल दिया| उन्होंने मतगणना व  नामांकन स्थल का जायजा लिया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
सदर विधान सभा फर्रुखाबाद 194, भोजपुर विधान सभा 195 के प्रेक्षक डॉ० साकेत कुमार , दबुलूरी श्रवण पुलिस प्रेक्षक, अमृतपुर विधान सभा 193 के प्रेक्षक सुरेश कुमार व कायमगंज 192 के प्रेक्षक सशाधरा नायक ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन कक्ष का जायजा किया| वहीं सातनपुर नवीन मंडी स्थल पर बनाये गये पार्टी रवाना स्थल व मतगणना स्थल का जायजा लिया| प्रेक्षकों ने तेजी से विधान सभा चुनाव की तैयारी तेज करनें के निर्देश दिये| वहीं बेहतर साफ सफाई एवं मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिये| डीएम  संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भी रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments