Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकुत्तों के भौंकने पर तो पक्षों में हाथापाई

कुत्तों के भौंकने पर तो पक्षों में हाथापाई

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रविवार रात फसल रखवाली के लिए खेत पर जा रहे ग्रामीण को कुत्ते नें हमला कर दिया| जिससे वह घायल हो गये| जिस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और जमकर हाथापाई हुई| पुलिस नें मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
क्षेत्र के गाँव परतापुर निवासी अरबिंद रात को खेत में अपनी फसल की रखवाली के लिए जा रहे थे| तभी रास्ते में उन पर गाँव के ही जगराम के कुत्ते नें उन्हें दौड़ लिया| इस पर अरविन्द ने जगराम पर उलाहना किया| विवाद बढ़ा तो दोनों में हाथापाई होनें लगी| अरविन्द नें जगराम को पास के ही खेत में उठाकर पटख दिया| इस दौरान खेतों में मौजूद कुत्तों नें घेर लिया जिससे वह घायल हो गये| पुलिस नें जगराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments