Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान कर्मियों को कोरोना से बचाएगी 'आयुष रक्षा किट'

मतदान कर्मियों को कोरोना से बचाएगी ‘आयुष रक्षा किट’

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण से मतदानकर्मियों व मतदान में लगे कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन कदम उठा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान कर्मियों को आयुष रक्षा किट वितरित करने का निर्णय लिया गया। आयुर्वेद विभाग से मतदान में तैनात सभी कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर,पुलिस, होमगार्ड, अर्धसैनिक बल के जवानों को आयुष रक्षा किट उपलब्ध कराया जाएगा। किट में उपलब्ध दवाएं कोरोना संक्रमण से मुक्त रखेगी।
आयुष विभाग की ओर से उन्हें “आयुष रक्षा किट” का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. तेजपाल ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर व चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘आयुष रक्षा किट’ प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। जल्द ही यह उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।
डा. तेजपाल ने बताया कि निदेशक आयुर्वेद प्रो. एसएन सिंह ने हाल ही में सभी क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में निर्देश दिया है कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर व चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट प्रदान की जाए। इस निर्देश के बाद सम्बन्धित विभागों से कर्मियों की सूची मंगायी गयी है। सूची प्राप्त होते ही आयुष रक्षा किट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयुष रक्षा किट में शामिल आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ेगी ही साथ ही यह कोरोना के उपचार में भी काफी कारगर है। कोरोना के कारण “होम आइसोलेशन” में रहने वाले मरीजों के लिए भी आयुष रक्षा किट काफी लाभदायक है ।
आयुष रक्षा किट में शामिल सामग्री
• च्यवनप्राश-180 ग्राम
• आयुष काढा-100 ग्राम
• संशमनी बटी-30 ग्राम
• अणु तेल-10 मिली
इस तरह करें इस्तेमाल
डा. तेजपाल के अनुसार आयुष रक्षा किट में शामिल च्यवनप्राश को एक चम्मच दिन में एक बार लेना चाहिए, जबकि आयुष काढ़ा के तीन ग्राम को 150 मिली ग्राम पानी में उबालने के बाद उसे छानकर सेवन करना चाहिए। संशमनी बटी के दो टेबेलेट दिन में दो बार गर्म पानी के साथ लेना चाहिए। अणु तेल का दो ड्राप नाक में दो बार डालना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments