Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWयूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज,फरवरी के शुरूआत में बारिश की...

यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज,फरवरी के शुरूआत में बारिश की संभावना

लखनऊ:पश्चिमी विक्षोभ के निष्क्रिय होने के बाद रविवार को तेज धूप ने मौसम में गर्मी तो बढ़ा दी लेकिन सोमवार को अचानक बदले मौसम से पारा नीचे लुढ़क गया। मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले दो दिनों में प्रदेश भर में हल्के कोहरे की भी बात कही है। यही नहीं फरवरी के पहले सप्ताह में लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है|लखनऊ विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह ने बताया की आसमान से बादल पूरी तरह से नदारद रहे  जिसकी वजह से सूर्य के उत्तरायण आने का असर मौसम के तापमान में बखूबी दिखाई दिया और पछुआ हवाओं के निष्क्रिय होने की वजह से पहाड़ों में पड़ने वाली बर्फ की ठंडक भी मौसम के तापमान में अपना दखल नहीं दे पाई। इसकी वजह से यूपी में शनिवार और रविवार को दिन भर धूप खिली रही| मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो दिनों में भी मौसम में तापमान बढ़ेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रह सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार आगामी सप्ताह में दो और तीन फरवरी को प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड मेंं भी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments