Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलूट का सह आरोपी भी गिरफ्तार

लूट का सह आरोपी भी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कोतवाली पुलिस नें तीन दिन पूर्व सरे शाम हुई बाइक सबार से 28 हजार रूपये की लूट के मामले में दूसरे दिन सहआरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया| उसके कब्जे से तमंचा कारतूस के आलावा लूटे गये 10 हजार रूपये भी बरामद कर लिये|
विदित है कि शनिवार को मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर पुलिस नें उसके कब्जे से लुटे गये 12 हजार बरामद कर लिए थे| कोतवाली क्षेत्र के मोहिल्ला गंगा नगर रोहिला निवासी अवधेश सिंह 27 जनवरी को मंडी से आलू बेंचकर पैदल घर वापस जा रहे थे| तभी बाइक सबार बदमाशों नें रास्ता पूंछने के बहानें बाइक पर बिठा कर उनकी जेब काट ली थी और 28 हजार रूपये पार कर दिये थे| छिनाछपटी में हाथ लगीबदमाश की जैकेट से बरामद मोबाइल से बदमाशों के सुराग लग गये थे| पुलिस नें रविवार को जनपद कन्नौज छिबरामऊ गिहार कालोनी निवासी कन्जूलिया कोको गिरफ्तार कर लिया| उसके कब्जे से लुटे गये 10 हजार 200 रूपये व तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ| जबकि शनिवार को पुलिस नें उसे बीती रात घीरपुर तिराहे से मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशिटर किशन को गिरफ्तार कर लुटे गये 12300 रूपये बरामद किये थे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments