बीजेपी प्रत्याशी के नाम से व्हाट्सअप पर किया फर्जी मैसेज, एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढती जा रही है| जैसे-जैसे चुनाव जोर पकड़ रहा है उसी तरह से उनके दांव-पेंच और गुणा-गणित भी लगाकर विरोधी को चारों खानें चित्त करनें की भी जुगत भी की जा रही है| सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे पर चुनावी हमला किया जा रहा है| इसी तरह का ताजा मामला प्रकाश में आया है| एक शख्स नें बीजेपी सदर प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की फोटो एक व्हाट्स एप पर लगाकर उनकी फजीयत कर डाली| पुलिस नें मामले में एफआईआर दर्ज की है|
दरअसल एक शरारती तत्व नें बीजेपी के सदर प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के नाम से व्हाट्स एप नाम लिखकर उनका फोटो भी लगाया| गंगा नगर निवासी अधिवक्ता शिवेंद्र मोहन नें शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने शख्स द्वारा लिखा गया वक्तव्य की फोटो कापी भी दी| आरोपी युवक ने व्हाट्स एप पर लिखा की ”मेरे फर्रुखाबाद के भाईयों एवं बहनों आपने मुझे लगातार दूसरी बार फर्रुखाबाद विधान सभा से लगातार दूसरी बार जिताया है| मगर आपकी सेवा करनें की बजाह मै दिन भर शराब के नशे में धुत रहा और एयाशी की| मैं आपसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूँ और आपसे गुजारिश करता हूँ की आप मुझे एक मौका और दें” व्हाट्स एप पर यह मैसेज वायरल होनें पर अधिवक्ता शिवेंद्र मोहन की तहरीर पर पुलिस तत्काल हरकत में आयी और आरोपी के खिलाफ धारा 500 व सूचना प्रोधौगिकी 2008 की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| एफआईआर की जाँच इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को दी गयी है| पुलिस मामले में छानबीन कर रही है|