फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शहर के सातनपुर मंडी परिसर में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया।
सबसे पहले जिले की चारों विधानसभा के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था आदि के भी निर्देश दिए। मंडी स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती, काउंटिग व्यवस्था, पॉलिंग पार्टियों के रवाना होने आदि पर विचार विमर्श किया। 20 फरवरी को मतदान होगा और मतदान समाप्त होनें के बाद ईबीएम यही स्ट्रांग रूम में रखी जायेगीं|