फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 20 फरवरी को होनें वाले मतदान के लिए कार्मिकों का चुनावी प्रशिक्षण चल रहा है| लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण में दोनों पालियों में कुल 47 कार्मिक नदारद रहे| जिन्हें सीडीओ चेतावनी दी कि वह 31 जनवरी तक वो हर हाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, वरना मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।
शहर के सेंट एंथोनी प्राइमरी स्कूल नेकपुर चौरासी में चल रहे प्रशिक्षण में सभी निर्वाचन कार्मिकों को विधानसभा चुनाव के कायदे कानूनों विधिवत बताएं। वही इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन (बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट) का व्यवहारिक एवं सिद्धांत प्रशिक्षण प्रदान किया गया| लेकिन प्रथम पाली के प्रशिक्षण से कुल 21 व दूसरी पाली के प्रशिक्षण में कुल 26 कार्मिक गायब मिले| प्रभारी अधिकारी कार्मिक व सीडीओ एम अरुन्मोली ने सभी गायब 47 कार्मिको को चेतावनी जारी की है|