Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस नें फिर ठोंकी पीठ, सात लाख का शराब कैमिकल पकड़ा

पुलिस नें फिर ठोंकी पीठ, सात लाख का शराब कैमिकल पकड़ा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) निष्पक्ष मतदान के लिए कमर कस चुकी पुलिस लगातार जनपद में अबैध शाराब कारोबारियों की धर पकड़ कर रही है और साथ ही इन उपलब्धियों के लिए अपनी पीठ भी थपथपा रही है| आखिर शराब बनाने के लिए इतनी बड़ी तादाद में बरामद होनें वाले कैमिकल जनपद में आसानी से पंहुच कैसे रहें है और इस नेटवर्क को कौन चला रहा है| यह पहेली है!
एसपी के निर्देशन में पिछले दो सप्ताह के अंतराल में 3700 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट के अलावा विभिन्य ब्रांडो के लेबिल आदि बरामद किये है| इसके बाबजूद पुलिस हमेशा की तरह इस कारोबार के मास्टर माइंड का सुराग नही लगा सकी| आबकारी अधिकारियों के अलावा एसओजी, सर्विलांस, कोतवाली पुलिस ने ग्राम छोटा कच्चपुरा मदनपुर से एक घर में जमा किये गये रेक्टीफाइड स्प्रिट के जेरीकेन, खाली और भरे लगभग चार सौ पौवे, उनके ढक्कन व लेबिल बरामद किये है| मकान मालिक संजीब शाक्य को गिरफ्तार कर लिया|  आरोपी के खिलाफ पुलिस रिकार्ड में चार अन्य अबैध शराब के कारोबार से जुड़े अभियोग पंजीकृत हैं| पुलिस के मुताबिक बरामद किये गये कुल समान की कीमत सात लाख रूपये आंकी गयी है| पुलिस की मानें तो कडाई से की गयी पूंछतांछ में इस कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति का नाम नही लिया है| यह स्प्रिट कब लायी गयी और कैसे लायी गयी इसका भी कोई जबाब नही मिला है| हालाँकि मौके पर मिले देशी शराब के पौवों पर 200 अल्जिन, पर बब्बर शेर मिरिडा के लेबल लगे है| साथ ही सुपीरियर इंडस्ट्रीज बरेली के हरे रंग के ढक्कन भी लगे है|
विदित है कि 17 जनवरी को जहानगंज पुलिस नें इसी टीम के साथ 3200 लीटर स्प्रिट व खाली व भरे पौवे जिनकी कीमत 40 लाख आंकी गयी थी|तीन आरोपियों का चालान भी किया गया था| लेकिन पुलिस यह पता लगानें में अबतक असफल रही कि इतना भारी तादात में कैमिकल जिले की सीमा में प्रवेश कैसे करता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments