Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी के सदर प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त पर एफआईआर

बीजेपी के सदर प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा के सदर प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त पर आचार संहिता उलंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है|
कोतवाली फतेहगढ़ में दारोगा आनन्द शर्मा ने दर्ज की गयी एफआईआर में कहा है कि बीजेपी की सदर सीट के प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी बीते 27 जनवरी  को दोपहर 2 बजे अपने  30-35 अज्ञात समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट से दुर्गा नारायण डिग्री कालेज फतेहगढ़ के बाहर तक हुजूम में एकत्रित होकर नारेबाजी की गयी| जिससे आचार संहिता का उलंघन तो हुआ ही साथ ही साथ कोविड प्रोटोकॉल भी टूटा| फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस नें बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सहित उनके 30-35 समर्थकों के खिलाफ 188, 269. 270 व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| जाँच दारोगा दलवीर सिंह को दी गयी है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments