Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसामुदायिक शौचालय में मिला युवक का शव

सामुदायिक शौचालय में मिला युवक का शव

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कस्बा में स्थित सामुदायिक शौचालय की गैलेरी में 5 दिन से लापता बंद बुद्धि दिव्यांग युवक का शव पड़ा मिला| शरीर पर किसी प्रकार की जाहिरा चोट ना होनें के कारण मौत का कारण सर्दी लगना माना जा रहा है| पुलिस नें शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है|
थाना क्षेत्र कस्बा स्थित नगर पंचायत के सामुदायिक शौचालय की गैलेरी में एक युवक का शव गुरुवार सुबह देखा गया| जिससे आस-पास के लोगों में हलचल मच गयी| लोगों नें शव का फोटो सोशल मीडिया पर भी डाला| जिससे दोपहर बाद शव की शिनाख्त जहानगंज के गाँव रठौरा मोहद्दीनपुर निवासी रामप्रकाश नें अपने बेटे प्रमोद के रूप में की| उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पैरो से दिव्यांग के साथ ही मंद बुद्धि भी था| जो 20 जनवरी को कही चला गया था| इस सम्बन्ध में थाना जहानगंज में उन्होंने सूचना भी दी थी| लेकिन पुलिस नें कोई कार्यवाही नही की| पुलिस नें परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनें के बाद कार्यवाही की बात कही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments