Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा प्रत्याशी के चचेरे भाई पर धोखाधड़ी का केस

सपा प्रत्याशी के चचेरे भाई पर धोखाधड़ी का केस

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) समाजवादी पार्टी से अमृतपुर प्रत्याशी डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव के नामकंन से पूर्व उनके चचेरे भाई के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज होनें के बाद राजनैतिक गलीयारों में हलचल बढ़ गयी गयी है| समर्थकों में तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है|
नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सहसा जगदीशपुर निवासी मुकेश कुमार नें न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि उनके भतीजे अमन व उसके दोस्त शिवांक नें जेएस ग्रुप ऑफ कालेज भाऊपुर बेबर रोड़ थाना मऊदरवाजा में 27 अगस्त 2020 में डी फार्मा एलोपैथीक में दाखिला लिया था| कालेज के चेयरमैंन शैलेन्द्र सिंह दाखिले के समय अमन से 50 हजार व शिवांक से 55 हजार रूपये उसके बाद 20 हजार रूपये जमा कराये| लेकिन 20 हजार की रशीद नही दी| दोनों छात्र लगातार विद्यालय जाते रहे लेकिन उनकी उपस्थिति दर्ज नही की गयी और ना ही परीक्षा फ़ार्म भरा गया| इस पर उन्होंने चेयरमैंन शैलेन्द्र सिंह से आपत्ति जतायी| शैलेन्द्र नें आवास पर बुलाकर कहा की दो लाख रूपये परीक्षा में बैठने के लिए देना होगा तभी फार्म भराया जायेगा| इस पर उन्होंने दूसरे दिन रूपये शैलेन्द्र सिंह को उनके आवास पर जाकर दे दिये| लेकिन उसके बाबजूद भी परीक्षा फार्म नही भरवाया| इस सम्बन्ध में जब शैलेन्द्र सिंह से रुपया हड़प लेनें की बात कही गयी तो वह भड़क गये और उन्हें धमकी देकर भगा दिया| लोगों की मदद से कहसुनकर रुपया वापस करनें का दबाब बनाया तो शैलेन्द्र नें दोनों बच्चो को बुलाकर फीस वापस कर दी लेकिन रूपये वापस नही किये| इस सम्बन्ध में उन्होंने पुलिस व अधिकारियों को घटना के सम्बन्ध में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस नें बुधवार रात मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments