Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोड़बेज वर्कशॉप में चोरी की एफआईआर

रोड़बेज वर्कशॉप में चोरी की एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रोडबेज के संविदा चालक नें स्टपनिंग व वर्कशॉप में रखे दो पुराने टायर पार कर दिये| प्रकरण संज्ञान में आनें पर बुधवार रात फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज आकर छानबीन शुरू कर दी है|
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम फर्रुखाबाद के सीनियर फोरमैन नें फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर भेजी की 3 जनवरी को उनके द्वारा निरीक्षण किये जानें पाया की एक निगम की बस का स्पेयर व्हील गायब था| उस बस का संचालन संविदा चालक सुभाष चंद द्वारा किया गया था| इसके अलावा 23 जनवरी को वर्कशॉप परिसर में रखे पुराने दो टायर भी गायब थे| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना दारोगा आनन्द शर्मा को सौंपी है|
जिला बदर व शराब कारोबारी गिरफ्तार 
फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस नें जिला बदर आरोपी संदीप निवासी मोहल्ला मछली टोला को गुरुवार को गिरफ्तार का चालान कर दिया| जिलाधिकारी नें गत दिनों उसे 6 महीनें के लिए जिला बदर किया था| वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला अमेठी कोहना निवासी अमित मिश्रा को 12 क्व़ाटर देशी शराब व 20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments