Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदहेज के लिए विवाहिता को फंदे पर लटकाया

दहेज के लिए विवाहिता को फंदे पर लटकाया

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पति की पिटाई से झुब्ध महिला नें गुरुवार को बंद फांसी लगाकर जान दे दी| परिजनों नें दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है| पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है|
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गाँव नगला हीरा सिंह निवासी कुलदीप का आज सुबह पत्नी अर्चना से विवाद हो गया| कुलदीप नें अर्चना की धुनाई कर दी| नाराज अर्चना अपने कमरे में चली गयी| इस बीच अर्चना नें कमरें में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली| कुछ देर बाद परिवार जनों नें घटना को देखा को आनन-फानन में शव फंदे से नीचे उतार कर चिकित्सक के पास ले गये| चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना पर अर्चना के मायके वाले नगला हीरा सिंह पंहुचे और बेटी की ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग पूरी ना करने पर हत्या का आरोप लगाया| सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुच गयी| छानबीन के बाद शमशाबाद के गाँव अलेपुर प्रीत धौलेस्वर निवासी अर्चना के पिता सुधाकर राजपूत की तहरीर पति कुलदीप उसके ससुर भगवान दास व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया| कुलदीप को पूंछतांछ के लिए थानें में बिठाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments