Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIME43 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गायब, एफआईआर की चेतावनी

43 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गायब, एफआईआर की चेतावनी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के प्रथम व द्वितीय पाली में कुल 43 कार्मिक गायब मिले| जिन पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीओ व प्रभारी अधिकारी कार्मिक नें उन्हें सख्त हिदायत देते हुए आगामी 31 जनवरी को होंने वाले प्रशिक्षण में शामिल होनें के आदेश दिये है| ना की स्थिति में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करानें की चेतावनी दी है|
दरअसल गुरुवार को नेकपुर चौरासी स्थित जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर सेंट एंथोनी स्कूल में मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया| प्रथम पाली में कुल 15 व द्वितीय पाली में 28 कार्मिक अनुपस्थित मिले| जिलाधिकारी संजय कुमार व सीडीओ नें निरीक्षण किया| जिसमे कुल 43 कार्मिक गायब मिले| सीडीओ/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक एम अरुन्मोली नें सभी गायब 43 कार्मिकों को आगामी 31 जनवरी को आयोजित होनें वाले प्रशिक्षण में मौजूद होनें के आदेश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments