Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस का निशाना चुनाव, अपराधियों की पौबारह

पुलिस का निशाना चुनाव, अपराधियों की पौबारह

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संबाददाता) एक तरफ पुलिस चुनाव में व्यस्त है वही दूसरी ओर छुटबहिये उचक्कों की पौबारह हो गयी है उचक्कों का गिरोह दिन दहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहें है| गुरूवार को कस्बे में सब्जी खरीद रही एक महिला का थैला पार कर दिया गया| जिसमे बैंक की पासबुक राशन कार्ड के अलावा 5 हजार रूपये भी रखे थे, जबकि दूसरी घटना रास्ता बताने के बहाने बाइक पर बिठाकर ग्रामीण  की जेब काटकर 28 हजार रूपये निकाल लिये गये, विरोध करने पर लुटेरो से ग्रामीण की धक्का मुक्की भी हुई| लुटेरे की सादरी ग्रामीण के हत्थे चढ़ गयी सादरी में स्मार्टफ़ोन में अलावा कई ब्लेट व कई आपत्तिजनक चीजे भी बरामद हुई है| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर रोहिला निवासी अवधेश सिंह गुरूवार दोपहर सातनपुर मंडी से अपना आलू बेचकर वापस घर जा रहे थे, जैसे ही वह मोहम्मदाबाद चौराहे से उतारकर पैदल संकिसा रोड होते हुए अपने घर जा रहे थे तभी श्रीराम मेडिकल स्टोर के पास पीछे से आये बाइक सबारों ने उनसे सीएचसी जाने का रास्ता पूछा| इस पर उन्होंने इशारा कर रास्ता बता दिया| इस पर बाइक सबार ने नम्रता पूर्वक कहा की मेरा मरीज अस्पताल में भर्ती  है,  उसकी हालत गंभीर है, मुझे जल्दी पहुचना है, इस लिए आप मेरी बाइक पर सबार हो जाओ और तुम्हे सीएचसी तक पंहुचा दें| झांसे में आकर अवधेश बाइक पर बैठ गये| सीएचसी पंहुचने के पूर्व ही बाइक चालक ने रोक कर अवधेश को नीचे उतरने को कहा तभी पीछे बैठे लुटेरे ने उन्हें जबरन धक्का देकर नीचे उतार दिया| शंका  होने पर उन्होंने अपनी पेंट की जेब देखी तो वह फटी हुई थी जेब में रखे 28,726 रूपये पीछे बैठे लुटेरे के हाथ में थे| इस पर वह बदमाशों से उलझ गये| अवधेश के शोर मचाने पर लुटेरो ने उनके मुंह पर घूसे भी मारे छीना झपटी के बीच लुटेरो की सदरी उनके हाथ आ गयी और लुटेरे मौका पाकर भाग गये|सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची तो अवधेश ने उनके घटना की जानकरी देते हुए लुटेरो की सदरी पुलिस को सौप दी| पुलिस ने तलाशी में एक स्मार्टफोन,कई ब्लेट के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की| पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है| लुटेरे का बरामद मोबाइल लॉक है जिसे जाँच हेतु सर्विलांस  टीम को सौपा गया है| पुलिस अभी ग्रामीण के साथ हुई लूट की घटना के आरोपियों को पकड़ना तो दूर आरोपियों का सुराग भी नहीं लगा पायी| इसी बीच दो घंटे के अंतराल पर कोतवाली क्षेत्र के मौधा निवासी शत्रुघन सिंह की पत्नी कान्ता बैंक के काम से बाजार आई थी| वह सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रही थी  इसी दौरान एक महिला उनके हाथ से उनका थैला छीनकर रफूचक्कर हो गयी| थैले में 5 हजार रुपये के साथ कई अतिआवश्यक दस्ताबेज रखे थे| पुलिस ने जांच कर भरोसा देकर महिला को टरका दिया| प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है| जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments