Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी से मेजर,नागेन्द्र,सुशील का नामांकन

बीजेपी से मेजर,नागेन्द्र,सुशील का नामांकन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरूवार को दोपहर भाजपा से घोषित तीनो प्रत्याशियों  ने  सदर,अम्रतपुर,भोजपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया| तीनों प्रत्याशियों ने अपना जीत को मजबूत बताया|
गुरूवार दोपहर 12 बजे सदर सीट से प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर से प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर व अमृतपुर से प्रत्याशी सुशील शाक्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल  कर दिया| तीनो प्रत्याशीओ ने जीत  के दावे  को मजबूत बताते हुए कहा की सरकार की योजनाये व बेहतर कानून व्यवस्था उन्हें पुन विजय बनायेगी| कायमगंज  सीट पर भाजपा व अपना दल गठबंधन प्रत्याशी डॉ सुरभि को टिकट दी गयी है उनकी टिकट घोषणा आज ही की गयी| लिहाजा उनका नामांकन अभी नहीं हुआ |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments