Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरिटायर्ड शिक्षक के इकलौते पुत्र नें फांसी लगाकर दी जान

रिटायर्ड शिक्षक के इकलौते पुत्र नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रिटायर्ड शिक्षक में इकलौते पुत्र नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली|सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला सुमानखा के रिटायर्ड शिक्षक बाबूराम के पुत्र प्रदीप कुमार ने अपने ही मफलर से बकौना के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|  आनन-फानन में घर परिवार के लोगों ने उतारकर प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गये लेकिन बहुत देर हो चुकी थी| प्रदीप कुमार अपने पिता का अकेला पुत्र था| प्रदीप की तीन बहने थी जिनकी शादी हो चुकी थी| प्रदीप के पिता की तीन चार साल पहले मौत  हो चुकी है|  मृतक प्रदीप उनकी माता सुशीला देवी के साथ घर पर अकेले ही रहता था|  प्रदीप कुमार की कुरेली मोहम्मदाबाद निवासी वर्षा से शादी हुई| पता चला की प्रदीप गृह कलह से परेशान था| उसका पत्नी वर्षा के साथ विवाद होनें पर मुकदमा भी चल रहा था|  प्रदीप आये दिन शराब पीने का आदी था|  बीती मंगलवार की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृतक प्रदीप के साले रामवीर सिंह नें मामले की तहरीर पुलिस को दी| सूचना पर कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार बिंद पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस ने छानबीन की| इसके बाद शव का पंचनामा भरकर दारोगा शिवपाल  ने  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments