फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को नामांकन का प्रथम दिन था| लेकिन उनका खाता नही खुल सका| केबल उम्मीदवारों नें कुल 33 पर्चे लिये| सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रखी गयी| सीआईएसएफ व पुलिस के जबान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे|
नामांकन के प्रथम दिन विधान सभा कायमगंज के लिए सपा के तीन पर्चे, बसपा के दो पर्चे और कांग्रेस की तरफ से एक पर्चा लिया गया| निर्दलीय दो नें पर्चा लिया| वहीं अमृतपुर से भाजपा का एक, आम आदमी पार्टी का एक व निर्दलीय 06 पर्चे लिये गये| सदर विधान सभा से बीजेपी की तरफ से 1 व निर्दलीय 11 लोगों नें पर्चे लिये, भोजपुर विधान सभा का भाजपा के 1 व समाजवादी पार्टी की तरफ से 1 व निर्दलीय की तरफ से 3 पर्चे लिये गये| इस हिसाब से कायमगंज 8, अमृतपुर में 8, सदर विधान सभा में 12, भोजपुर में 5 पर्चे लिए गये| इस तरह सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली प्रक्रिया में कुल 33 पर्चे लिये गये|
अधिवक्ताओं ने जताया विरोध
बुधवार को एनआईसी कार्यालय की तरफ बाहर सड़क पर भारी संख्या में फोर्स लगा दी गयी थी| जिससे भीतर किसी को भी जानें की इजाजत नही दी गयी| यहाँ तक की मीडिया को भी सड़क पर ही रोंक दिया गया| अधिवक्ताओं को रोंके जानें पर वह खफा हो गये| जिसके बाद अधिवक्ताओं ने डीएम से भेट कर उन्हें बैठनें से रोंके जानें का कड़ा विरोध दर्ज कराया|
डीएम-एसपी पल-पल की लेते रहे खबर
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा ने पैदल गस्त कर पुलिस व्यवस्था व नामांकन प्रक्रिया को निरीक्षण किया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये| कलेक्ट्रेट के आस-पास की दुकानें बंद करा दी गयी| जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह नें बताया कि कुल 33 फार्म लिए गये है| अभी किसी नें भी नामांकन नही कराया है|