Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनामांकन 25 जनवरी से शुरू, पढ़े पूरा कार्यक्रम

नामांकन 25 जनवरी से शुरू, पढ़े पूरा कार्यक्रम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है| लिहाजा पूरे दिन जिला प्रशासन सड़क से लेकर नामांकन कक्ष तक व्यवस्था को सुधारनें में लगा रहा|
दरअसल नामांकन की प्रक्रिया 25 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी| जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम को 3 बजे से निर्धारित किया गया है| 1 फरवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है| नामांकन पत्रों की जांच 2 फरवरी रखी गयी है| नामांकन पत्र वापस लेनें की तिथि 4 फरवरी तय है| 20 जनवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना  आलू सातनपुरकृषि उत्पादन मंडी समिति में होगा|  25 व 30 जनवरी को लोक अवकाश नामांकन नही किया जायेगा|
राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी एक प्रत्याशी व निर्दलीय को 10 प्रस्तावक
अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति नें कहा है कि राष्ट्रीय व राज्जीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक नामाकंन फार्म के साथ एक-एक व रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त या निर्दलीय प्रत्याशी को 10-10 प्रस्तावक लानें होंगे|
यहाँ मिलेंगे नाम निर्देशन पत्र
कायमगंज के न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त/राजस्व) फर्रुखाबाद, अमृतपुर के न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद, सदर के न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट सदर फर्रुखाबाद, भोजपुर न्यायालय उप संचालक चकबंदी में नाम निर्देशन पत्र मिलेंगे और जमा भी यही किये जायेंगे|
सामन्य का 10 हजार व अनुसूचित जाति/जनजाति को 5 हजार का चालान
सामन्य का 10 हजार व अनुसूचित जाति/जनजाति को 5 हजार के चालान की प्रति जमा करनी होगी| जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति व जनजाति होनें पर जमा करना होगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments