Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिले में कोरोना के सामने आये 80 नये मामले

जिले में कोरोना के सामने आये 80 नये मामले

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में सोमवार को 80 नये मरीज कोरोना संक्रमित मिले है| जिसमे सर्वाधिक केस विकास खंड बढ़पुर के क्षेत्र में निकले है|
सोमवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में बढपुर विकास खंड में कुल 24 केस निकले| जबकि विकास खंड शमशाबाद में 23, कमालगंज में कुल 15 लोग संक्रमित पाये गये| मोहम्मदाबाद विकास खंड क्षेत्र 7 केस संक्रमित पाये गये| जबकि अन्य में 9 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले|  जिसमे में मूल सक्रिय केसों की संख्या 645 है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments