Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकार हटाने को लेकर अस्पताल कर्मियों में मारपीट

कार हटाने को लेकर अस्पताल कर्मियों में मारपीट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लकूला मसेनी मार्ग पर स्थित दो निजी अस्पताल के संचालकों के बीच गाड़ी पार्क करनें के बीच घमासान हो गया| जमकर लात-घुसें वलाठी डंडे चले| आधा दर्जन लोग घायल हो गये| दोनों पक्षों नें जबाबी रिपोर्ट दर्ज करायी|
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुल गालिब निवासी संतोष चौहान का एबीएस हास्पिटल है| देर रात वह और उनका भाई विपिन अस्पताल में मौजूद थे| तभी गेट पर उनकी कार खड़ी थी| इस बात को लेकर सामने स्थित न्यू मांडल हास्पिटल के कुछ युवक धर्मवीर सौरभ चौहान, विशाल व उनके सात-आठ साथी गाली-गलौज करनें लगे| एतराज जतानें पर आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई कर दी| बीच बचाव करनें पर भाई विपिन व अन्य अस्पताल कर्मियों के साथ भी मारपीट की| मारपीट में वह व उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गये| झगड़े में उनकी सोने की चेन टूटकर गिर गयी| वही दूसरी तरफ से न्यू माडल अस्पताल के कर्मचारी नें रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अस्पताल में देर रात एक मरीज आया इस पर वह बाहर निकले| तो पड़ोसी एबीएस अस्पताल के संचालक की कार खड़ी थी| जिसे हटानें को कहा गया तो चालक विपिन गुप्ता, दीपक व अस्पताल स्टाप के लोगआये और कार हटाने से मना कर दिया और झगड़ा करनें लगे| इस दौरान विपिन नें सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक व राजेश चौहान आदि को बुला लिया और सभी आरोपी उन पर टूट पड़े| जिससे वह व उनके मित्र विशाल, सौरभ चौंहान घायल हो गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments