फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) इलाके में हो रही ताबड़तोड़ हो रही चोरी व लूट की वारदातों व पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जानें से आजिज किसान यूनियन के नेताओं नें रविवार को शमसाबाद थानें में डेरा जमा दिया| नाराज किसान नेताओं की शिकायत पर एसपी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी कायमगंज नें थानें आकर हालत को काबू किया|
शनिवार शाम गाँव मिलकिया निवासी मूकबधिर रामदेवी के बाइक सबार युवक कुंडल नोचकर रफूचक्कर हो गये| सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन पीड़िता से तहरीर लेनें के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की| इससे नाराज ग्रामीणों में गुस्सा फूट गया| इसकी जानकारी किसान यूनियन के नेताओं को हुई तो वह ग्रामीणों के साथ एक जुट होकर थानें जा धमके और थानाध्यक्ष पर पूंछा की इलाके में ताबड़तोड़ चोरी की घटनायें हो रही है| चोरों नें दर्जनों नलकूपों को भी निशान बनाया है| हर घटना को पुलिस जाँच के नाम पर कार्यवाही ठंडे बस्ते में डाल रही है जिससे चोर उच्चको के हौसले बुलंद है| थानाध्यक्ष मनोज भाटी किसान नेताओं को समझाने के लिए काफी प्रयास करते रहे लेकिन बात नही बनी| इस बीच एसपी के आदेश पैर सीओ कायमगंज सोहराब आलम थाने आ गये और किसान नेताओं को अपराध नियन्त्रण के लिए भरसक प्रयास का भरोसा दिलाया और जल्द ही इलाके के अपराधियों को धर पकड़ के निर्देश थानाध्यक्ष को दिये|