जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया याद

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर उन्हें याद किया गया| सभी नें उनके जीवन से प्रेरणा लेनें की शपथ ली और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया|
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा (विमलेश गुट) नें नेता जी की जयंती पर बद्री विशाल डिग्री कालेज में उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण किया| युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा नें कहा कि  नेताजी की विलक्षण प्रतिभा, कुशल नेतृत्व-क्षमता और अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए विश्व के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष उनका लोहा मानते थे। नेताजी बोस ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए आइसीएस जैसी उच्च स्तर की नौकरी को भी ठुकरा दिया और देश की सेवा के लिए आजाद हिद फौज का गठन किया था। जय हिद और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे नेता जी की ही देन हैं। कृतज्ञ राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करता है और युवा पीढ़ी को उनके जीवनी से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना के चलते बंदेमातरम् यात्रा नही निकल रही है|
इस दौरान जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, विपिन अवस्थी, भानु प्रताप सिंह, सचिन शर्मा, अनंतराम सिंह, देव कुमार, मोनू तिवारी, संतोष त्रिवेदी, दीपक शर्मा आदि रहे|
नेता जी के चित्र पर किया माल्यार्पण
शहर के आवास विकास  स्थित एक लैब में कश्यप बाथम महासभा एवम् कोरोना वॉरियर निगरानी समिति के सदस्यों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान कहा गया कि युवाओं और देश के सच्चे भक्तो के लिए नेताजी सदैव आदर्श रहे हैं और रहेंगे। सरकार को उन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए|  संजीव बाथम, प्रदीप बाथम, अंकित कश्यप, लकी कनौजिया, अमित खन्ना, राकेश गंगवार पूर्व सभासद, अर्पित, हर्षित गुप्ता, पुष्पेन्द्र बाथम, अतर सिंह प्रधान, शिवम् , दिगम्बर सिंह आदि  रहे।