फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दबंगई कायम रखनें के लिये सरेशाम बाजार में युवक को चाकू खोपकर घायल कर दिया गया| लेकिन पांच दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस नें मुकदमा दर्ज करनें की जहमत नही उठायी| खुलेआम घूम रहे आरोपी पीड़ित को समझौते के लिए धमका रहे है|
कोतवाली क्षेत्र के गाँव नीव रठौरा निवासी मंगल सिंह कठेरिया दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है| कुछ दिन पूर्व उनके चाचा गांव के चौकीदार का कुछ लोगों से रूपये लेन-देन को लेकर विवाद हो गया| आरोपियों नें चौकीदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा| मामला थाने तक पंहुचा लेकिन पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जरूरत नही समझी| नतीजन आरोपियों के हौसले बढ़ गये| इस बीच मंगल सिंह दिल्ली से गाँव वापस लौटे और 18 जनवरी की शाम बाजार से सब्जी खरीदकर घर जा रहे थे तभी चाचा के साथ मारपीट करनें वाले दबंग रास्ते में उसे मिले| इस पर मंगल सिंह नें उनसे चाचा के संग हुई मारपीट के विषय में पूंछा तो आरोपी उग्र हो गये और जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए हत्या की नियत से चाकू से हमला कर दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना की सूचना मिलने पर मौके पर 112 पंहुची और एम्बुलेंस से उसे सीएचसी में इलाज के लिए भेजा| हालत बिगड़ने पर चिकित्सक नें मंगल को लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया| मंगल सिंह नें आरोप लगाया कि उसने घटनावाले दिन ही कोतवाली में तहरीर दे दी थी| लेकिन पुलिस नें अब तक उसका मुकदमा दर्ज नही किया है| कोतवाल दिलीप कुमार बिंद नें बताया कि जाँच चल रही है कार्यवाही की जायेगी|