Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर से नकदी-जेबरात चोरी कर ले गये चोर

घर से नकदी-जेबरात चोरी कर ले गये चोर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कायमगंज के गाँव मई रशीदपुर में शुक्रवार रात गृह स्वामी सोते रहे चोर घर से हजारों रूपये की नकदी व सोने-चांदी के अन्य कीमती सामान पार कर ले गये| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|
मई रशीदपुर निवासी सुभाष नन्द सिंह घर में अकेले रहते है| परिवार के अन्य सदस्य बाहर रहते है| बीती रात वह घर में सो रहे थे तभी मेन गेट से घुसे चोर घर में रखे बक्से में रखे 32 हजार रूपये, सोने-चांदी के जेबरात व अन्य कीमती लेकर चम्पत हो गये| सुबह नींद खुलने पर घटना की जानकारी सुभाष को हुई| इस दौरान आस-पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गये और घटना की सूचना पुलिस को दी| जाँच नें घटना की जानकारी से इंकार किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments