Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने की चाबी

मतदान ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने की चाबी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें ग्रामीणों से कहा है कि मतदान एवं मतदान से पूर्व कोई भी व्यक्ति भड़काऊ भाषण, गलत ढंग से मतदान करने को किसी पर दबाव बनाता है अथवा मतदाताओं को लोभ-लालच देता है तो जानकारी होने पर संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। वैक्सीनेशन टीम को डोर टू डोर जाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
डीएम-एसपी ने विकास खंड कमालगंज के ग्राम शेखपुर रूसतमपुर, जरारी एवं भाऊ नगला का भ्रमण किया| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह आप लोग आज यहां पर एकत्रित हुए हैं उसी प्रकार मतदान के दिन शत-प्रतिशत उपस्थित होकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने की चाबी है इसका सभी लोग इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। खासकर उन्होंने महिला एवं युवा मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग शत-प्रतिशत करने का आवाहन किया। डीएम नें कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर बिना किसी दबाव, भय एवं प्रलोभवन के शांतिपूर्ण ढ़ग से कोविड प्रोटोकॉल नियमो का पालन करते मतदान करें| कोई उपद्रवी तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी । यदि कोई व्यक्ति शराब और पेट्रोल पर्ची का नि:शुल्क वितरण करके अपने पक्ष में मतदान के लिए जनसामान्य को प्रेरित करता है, टोल फ्री नम्बर—1950, 112 एवं सीविजिल एप शिकायत कर सकते है, आपकी सूचना गोपनीय रखकर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments