Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल में 35 बंदी संक्रमित, जिले में निकले 177 नये केस

सेन्ट्रल जेल में 35 बंदी संक्रमित, जिले में निकले 177 नये केस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को एक बार फिर सेन्ट्रल जेल की सलाखों के पीछे कोरोना बम फूटा| जिसके चलते कुल 35 लोग संक्रमित निकले है| जबकि पूरे जनपद में कुल 177 मरीज संक्रमित पाये गये है|
जाँच रिपोर्ट में विकास खंड शमसाबाद में 20 मरीज संक्रमित निकले है| विकास खंड राजेपुर में 16 कोरोना पॉजिटिव, नवाबगंज में केबल एक ही पॉजिटिव मिला है| वहीं मोहम्मदाबाद में 9 मरीज संक्रमित मिले है| कमालगंज में एक दर्जन मरीज मिले, आधा दर्जन कायमगंज में संक्रमित मिले है|  विकास खंड बढपुर में कुल 89 कोरोना संक्रमित मिले है| जिसमे सेन्ट्रल जेल के 35 बंदी संक्रमित मिले है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments