Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदहेज की खातिर सगाई के बाद तोड़ी शादी

दहेज की खातिर सगाई के बाद तोड़ी शादी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दहेज के लिए गोदभराई के बाद शादी से इंकार कर दिया और दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया| पीड़ित युवती के पिता नें थानें में न्याय की गुहार लगायी है|
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलिया निवासी खुशीराम ने तहरीर दी की उनकी बेटी का विवाह शमसाबाद थाना क्षेत्र के गाँव बरईनगला निवासी युवक के साथ की थी| 15 नबम्बर को अक्टूबर को सगाई और 19 नबम्वर को गोद भरायी का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया था| 19 जनवरी को तिलक की तिथि व 23 जनवरी को बारात आनी थी| लेकिन लड़के के घर वालों नें दहेज के लालच में रिश्ता तोड़ दिया और शादी से इंकार कर दिया| पंचायत करनें पर पता चला की उन्होंने अपने बेटे का विवाह दूसरी जगह तय कर दी है|पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments