Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFEATUREDजेएनआई की खबर पर लगी मोहर, मेजर, सुशील व नागेन्द्र को टिकट,...

जेएनआई की खबर पर लगी मोहर, मेजर, सुशील व नागेन्द्र को टिकट, कायमगंज लटकी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीजेपी ने शुक्रवार शाम भाजपा की तीसरी सूची जारी कर दी| जिसमे जेएनआई की खबर पर मोहर लगी है| कायमगंज की केबल एक टिकट को फिलहाल पार्टी ने जारी नही किया है| उस पर दोबारा मंथन किया जा रहा है
शुक्रवार को जारी सूची में सदर से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर से नागेन्द्र सिंह राठौर व अमृतपुर से विधायक सुशील शाक्य को फिर टिकट दिया गया है| कायमगंज की टिकट की घोषणा अभी नही की गयी है| माना जा रहा है कि पार्टी अपनी वहां पुन: विचार करनें का मन बना रही है|  लिहाजा अभी सदर, भोजपुर व अमृतपुर की तीनो सीटों पर पुन: मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments