भाई छुड़ाने को दुष्कर्म पीड़िता का कोतवाली में हाई बोल्टेज ड्रामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के जेल भेजे गये आरोपी की बहन से छेड़छाड़ के मुकदमें में फंसे भाई छुडानें के लिए विचलित पीड़िता नें शुक्रवार को कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया| पीड़िता नें मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह करनें का प्रयास किया| कोतवाली में हुए हाईबोल्टेज ड्रामे से सर्द मौसम में पसीना-पसीना हुई पुलिस ने पीड़िता को शांति भंग में गिरफ्तार कर अपनी जान बचायी|
कोतवाली फतेहगढ़ के कर्नलगंज चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी निवासी युवती नें कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया| मुकदमें में एक फंसे एक आरोपी की बहन नें पीड़िता के भाई के विरुद्ध छेड़छाड का मुकदमा दर्ज कराया| गत माह पुलिस नें सामूहिक दुष्कर्म में फंसे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| वहीं शुक्रवार को पुलिस नें छेड़छाड़ के मामले में फंसे पीड़िता के भाई की गिरफ्तारी कर ली| जिसकी जानकारी मिलते ही छेड़छाड़ का आरोप लगानें वाली युवती कोतवाली जा धमकी| इसी बीच भाई की गिरफ्तारी की खबर पाकर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता भी कोतवाली पंहुच गयी और उसने एक भाजपा नेता के इशारे पर परिवार का उत्पीड़न करानें का आरोप लगाते हुए भाई की गिरफ्तारी पर सबाल उठाया भाई को ना छोड़े जानें पर आत्मदाह की चेतावनी दी| पुलिस अभी माजरे को समझ पाती इससे पहले हंगामा कर रही पीड़िता नें छुपा कर लायी गयी मिट्टी के तेल की शीशी अपने ऊपर पलट ली| जिससे मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया| हादसा होते देख पुलिस पसीने-पसीने हो गयी| महिला पुलिस कर्मियों की मदद से जैसे-तैसे उसे बचाकर कड़ी सुरक्षा में बैठाया गया| जानकारी मिलनें पर आलाधिकारी पंहुचे और आत्मदाह की कोशिश करनें के मामले में युवती की शांति भंग करनें के मामले में गिरफ्तारी करनें के आदेश दिये|
क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह ने बताया की एक पक्ष नें सामूहिक दुष्कर्म के मामले एम् रिपोर्ट दर्ज करायी थी| एक आरोपी जेल में है| जेल में बंद आरोपी की बहन नें पीड़िता की भाई के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था| छेड़छाड़ के मामले में पुलिस नें आज जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसकी बहन नें कोतवाली में आकर आत्मदाह का नाटक किया| उसकी भी शांति भंग करनें के आरोप में गिरफ्तारी कर ली गयी है| प्रकरण में भाजपा नेता की संलिप्तता अब तक की जाँच में साफ नही है|