फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला, खजुरी, ब्लाक कमालगंज के ग्राम महोई, ईसेपुर,झसी आदि का भ्रमण किया। कोविड-19 टीकाकरण कार्यो का पर्यवेक्षण करते हुए सभी को टीका लगवाकर अपने आप को सुरक्षित करने हेतु प्रेरित किया। वैक्सीनेशन टीम को डोर टू डोर जाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर बिना किसी दबाव, भय एवं प्रलोभवन के शांतिपूर्ण ढ़ग से कोविड प्रोटोकॉल नियमो का पालन करते हुए मतदान में भाग लें हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आसपास एकत्रित न हो। यदि कोई उपद्रवी तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी । यदि कोई व्यक्ति शराब और पेट्रोल पर्ची का नि:शुल्क वितरण करके अपने पक्ष में मतदान के लिए जनसामान्य को प्रेरित करता है, तो ऐसे लोगो की शिकायत टोल फ्री नम्बर-1950ए 112 एवं सीविजिल एप मोबाइल में डाउनलोड करके भी कर सकते है, आपकी सूचना गोपनीय रखकर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के नगला कैथन में देखा गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक न होने के कारण टीका नहीं लगवा जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं वार्ड का भ्रमण कर सभी को जागरूक किया और अपने सामने ही कोविड टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण कराया।