Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल में दो बंदियों सहित जिले में 69 नये कोरोना संक्रमित

जिला जेल में दो बंदियों सहित जिले में 69 नये कोरोना संक्रमित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में कोरोना के नये 69 मामले सामने आये है| जिसमे जिला जेल फतेहगढ़ के दो बंदी भी शामिल है|
दरअसल शुक्रबार को आयी कोरोना रिपोर्ट में विकास खंड शमसाबाद में एक, राजेपुर में चार, मोहम्मदाबाद में आधा दर्जन, कमालगंज में 9, कायमगंज में भी दो मरीज संक्रमित निकले है| विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र में कुल 22 नये संक्रमित निकले है| जिसमे दो बंदी जिला कारागार के संक्रमित है| दो दर्जन लोग अन्य भी संक्रमित मिले है|  जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद नें बताया कि उनके सभी बंदियों के कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है| इसके साथ ही तकरीबन 29 बंदी रक्षक खुद उनको मिलाकर बूस्टर डोज लगवा चुके है| जेल में कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाये जा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments