Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला सिपाही नें मनचले शिक्षक पति की बीएसए से की शिकायत

महिला सिपाही नें मनचले शिक्षक पति की बीएसए से की शिकायत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महिला सिपाही के शिक्षक पति ने तीन विवाह कर लिये| परेशान महिला सिपाही नें बीएसए से मामले को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है|
दरअसल कानपुर बी व्लाक पनकी निवासी सोनी नें गुरुवार को बीएसए कार्यालय पंहुचकर बीएसए लाल जी यादव को एक शिकायती पत्र सौंपा| जिसमे कहा कि उनका विवाह 3 मई 2009 को विनोद यादव के साथ हुआ था| विनोद की सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी लग गयी| उसकी तैंनाती हसनापुर पिहानी हरदोई हुई| बीते तीन वर्ष पूर्व उसने अपना तबादला विकास खंड मोहम्मदाबाद के एक विद्यालय में करा लिया|  नौकरी मिलने के बाद विनोद अपनी पत्नी को परेशान करने लगा| महिला सिपाही नें दी गयी शिकायत में कहा है कि जिसको लेकर कानपुर 498, 323, 506, 504 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया जो न्यायालय में विचाराधीन है| महिला सिपाही का आरोप है कि इस दौरान उसके पति ने दूसरी महिला के साथ रहनेलगा जो वर्तमान में उसके घर मेरापुर में रह रही है| महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति नें तीसरी महिला से जो नवाबगंज की है नजदीकियां बढ़ा ली हैं | जब यह करनें से मना किया तो झगड़ा मारपीट करते है| उसने कहा कि पूर्व में ही उसने 9 दिसंबर 2021 को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही की| महिला नें पति के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है| बीएसए लाल जी यादव नें उसे जाँच का आश्वासन दिया| इसके ही साथ कहा कि इसका प्रमाण भी लाओ जिससे यह आरोप साबित हो सकें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments