Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटीकाकरण से छूटे बच्चो को खोजेंगी 691 टीमें

टीकाकरण से छूटे बच्चो को खोजेंगी 691 टीमें

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  कोरोना संक्रमण के बीच 24 से 29 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत कोविड संवेदीकरण एवं नियंत्रण तथा कोविड रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं टीकाकरण की पहली खुराक प्राप्त न करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को चिन्हित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर ऐसे लोगों का डाटा तैयार करेंगी। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अभी भी बहुत से लोगों ने कोविड से बचाव के लिए लगने बाले टीके की पहली खुराक नहीं ली है| इसके लिए प्रशासन ने अपने कई विभागों को लगा रखा है लोग अभी भी आनाकानी कर रहे हैं| ऐसे लोगों को अभियान के दौरान चिन्निहित कर उनका टीकाकरण किया जायेगा |
सीएमओ ने बताया कि विशेष अभियान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है | पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर इसे चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करेंगी। एक टीम में दो सदस्य होंगे। इसमें आशा कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा। इनके द्वारा कोविड लक्षणयुक्त लोगों को पहचान की जाएगी। यदि कोई सारी (सीनियर एक्यूट रेस्पेटरी इंफेक्शन) का मरीज मिलता है, तब उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।
सीएमओ ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर एवं 15 से 17 वर्ष तक के शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने बताया कि अभियान में पोलियो की तर्ज पर 691 टीमे बनाई गईं हैं | पांच टीमों के ऊपर एक सुपरवाईजर लगाया जायेगा जो इन टीमों को सुपरवाईज करेगा और शाम को रिपोर्ट सम्बंधित ब्लॉक में जमा करेगा | रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा | इनके अलावा बच्चों का सामान्य टीकाकरण भी कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments